Ishan Kishan Century: ईशान किशन का शतक। Dilip Trophy 2024

Ishan Kishan एक शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज हैं । पिछले कुछ समय से चोटिल रहने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे । लेकिन जैसे ही उनको दिलीप ट्रॉफी मे मौका मिला, Ishan Kishan Century लगाकर अपने हुनर का परिचय दिया। बता दें कि Dilip Trophy 2024 में जैसे हीं ऋतुराज गाइकवाड़ चोटिल होकर वापस गए उसके बाद ईशान बैटिंग करने आए और फिर शानदार बल्लेबाजी की। आइए आगे और जानते हैं।

इंडिया (B) के गेंदबाजों को जमकर कुटा ।

बाएं हाथ के के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन इंडिया-C टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया -B टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की,और Dilip Trophy 2024 में शानदार शतक लगाया खासकर इशान ने वाशिंगटन सुंदर को निशाने पर लिया, और बहुत ही बढ़िया और आक्रामक शॉट लगाया ।  

पहला मैच खेलने से चूक गए थे ।

दिलीप ट्रॉफी ईशान के लिए महत्वपूर्ण ।

इशान किशन भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। इस वजह से ईशान के लिए दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण हो गया है। अगर वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो बीसीसीआई उनके चयन को लेकर विचार विमर्श कर सकती है। इसके साथ ही बता दूं कि अभी हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट भी हुआ था, उसमें भी ईशान ने शानदार शतक लगाया था।

इंडिया सी टीम का हाइलाइट्स।

शुरुआत में ऋतुराज चोटिल होने के बाद फिट होकर फिर से पिच पर आए, और वह अभी 54 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं। साइ सुदर्शन का योगदान 43 रनों का रहा, रजत पाटीदार 40 रन बनाए। ईशान सबसे ज्यादा 111 रन बनाकर आउट हुए, बाबा इंद्रजीत 78 रन बनाए अभिषेक पोरेल 12 रन बनाए, अभी मानव सुथार और ऋतुराज गायकवाड बैटिंग कर रहे हैं। मानव सुथार का 14 रन का योगदान चल रहा है।

इंडिया बी टीम के बॉलर में सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए नवदीप सैनि को एक विकेट,और राहुल चहर को एक विकेट मिला है, इसके आलवा किसी भी गेंदबाज को अभी तक विकेट नहीं मिल पाया है।

आपको बता दें कि इंडिया सी टीम का पहला विकेट 96 रन के योगदान पर गिरा था। तुरंत ही 97 रन पर साइन सुदर्शन आउट होकर चले गए। इसके बाद ईशान किशन ने 111 रनों की पारी खेली और 286 रनों पर ईशान आउट हो गए । तीसरा विकेट गिरा बाबा इंद्रजीत का 311 रन पर। और आगे का खेल अभी जारी है। Cricbuzz Link

बैट्स्मन रन बाल 4s6sSR
Ruturaj Gaikwad (c)54588293.10
Sai Sudharsan43758057.33
Rajat Patidar40678059.70
Ishan Kishan11112614388.10
Baba Indrajith781369057.35
Abishek Porel (wk)12142085.71
Manav Suthar14213066.67

Leave a Comment