मात्र 2 लाख में बनें IPS: ठगी का अनोखा नमूना।

पिस्टल और वर्दी भी मिली :

बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना प्रभारी को सूचना मिली की कोई लड़का आईपीएस की फर्जी वर्दी पहनकर बाजार में घूम रहा है । इसके बाद पुलिस ने उस लड़के तो दल-बल के साथ पकड़ा और उसे थाने लाया, इसके बाद उस युवक ने जो कुछ बताया उसको सुनकर पुलिस प्रभारी का माथा ठनक गया । आइए जानते हैं की ये पूरा मामला क्या है !!

फर्जी आईपीएस

ठगी का है मामला :

बिहार में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां ठग युवक को दो लाख रुपए में आईपीएस अफसर बनने की ऑफर दे रहे हैं । बिना यूपीएससी तथा इंटरव्यू पास किए उन्हें आईपीएस ऑफिसर बना दिया जाएगा। साथ में उनका पिस्टल भी दी जाएगी और आईपीएस की वर्दी भी बैच के साथ दी गई है।

पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका नाम मिथलेश कुमार है और वह 18 साल का है। लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन विधा गांव का रहने वाला है। उसने बताया की वह पैसा दिया और आईपीएस बन गया ।

मिथलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि करीब 1 महीने पहले उसकी मुलाकात खैरा गांव के रहने वाले मनोज सिंह नामक एक आदमी इसे हुई थी।

उस आदमी ने मिथलेश को बताया कि वह पैसे लेकर नौकरी दिलाने का काम करता है तथा मिथलेश को भी नौकरी देने का वादा किया ।

और मिथलेश उसके जाल में फंस गया उसने अपने मामा से दो लाख रुपये कर्ज लेकर मनोज सिंह को दिया ताकि वह पुलिस विभाग में आईपीएस की नौकरी पा सके।

पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाया गया है कि पुलिस वाले एक फर्जी आईपीएस से कुछ सवाल पूछ रहे हैं जिसका वह जवाब दे रहा है।

पूरा विडिओ देखे।

tweeter

पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया की पुलिस ने फर्जी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जानकारी जुटाकर ठग को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Comment