Heels Care Home Remedy: फटी एड़ियों से छुटकारा।

Heels क्यूँ फटती है ?

Heels Care Home Remedy के लिए आपको ये भी जानना जरूरी की कि हमारी बॉडी की एक परत जैसे कि हमारे Heels, वह आखिर फट क्यों जाती है, और कभी-कभी तो उनमें इतना ज्यादा दर्द होने लगता है कि सहन नहीं हो पाता है और  खून भी निकलने लगता है और चलना मुश्किल हो जाता है । ऐसी प्रॉब्लम आखिर पैरों में क्यों आती है, तो आज इसका कारण जानेंगे और उसका निवारण भी करेंगे । वो भी बिल्कुल घरेलू तरीके से।

फटी एड़ियाँ
  1. बढ़ती उम्र में हमारी स्किन तेल बनाना कम कर देती है जिससे सर्दियों में खासतौर से ड्राइनेस की समस्या ज्यादा हो जाती है यह परेशानी ज्यादातर सर्दियों में ही आती है । दूसरा कारण यह है की पैरों पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ने की वजह से बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है और ड्राइनेस होने की वजह से और धूल मिट्टी हवा के कारण या नंगे पैर घूमने के कारण इन हिल्स में क्रैक आ जाते हैं।

जब हम पैरों की तरफ  बिल्कुल ध्यान ही नहीं देते इग्नोर करते रहते हैं तब हमें इतनी बड़ी परेशानी को झेलना पड़ता है । तो कोशिश यह करें इतनी बड़ी प्रॉब्लम को आने से पहले ही  ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए ।

कई लोगों को ये प्रॉब्लेम  कि सोरायसिस के कारण भी होता है और खास तौर से डायबिटिक लोगों को यह प्रॉब्लम अगर शुरू हुई तो वह बढ़ने में देर नहीं लगती है। इसलिए उन लोगों कोअपना ज्यादा ख्याल रखना चाहिए खास तौर से उन्हें पैरों को ज्यादा ध्यान में रखना चाहिए ।

हमेशा उनको अपने पैरों में जूते पहन के रखना चाहिए और पैरों को साफ सुथरा रखना चाहिए जरा सी भी प्रॉब्लम अगर शुरू होती है तो उसको  ध्यान जरूरत  है.

अगर एड़ी फटने की समस्या है तो उसे ठीक कैसे किया जाए?

आप यकीन नहीं करेंगे एक बार अगर आपने यह घरेलू नुस्खा अपना लिया तो आपकी फटी एड़ियाँ बिल्कुल सॉफ्ट और मुलायम हो जाएगी ।हम बनाएंगे होममेड रेमेडी तो चलिए इस Heels Care Home Remedy: फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खा को बनाते हैं ।

Home Ingredients: घरेलू सामान

सामान मात्रा
नारियल का तेल2 चम्मच
सरसों का तेल4 चम्मच
विटामिन E कैप्सूल2 कैप्सूल
मोमबत्ती कैंडल2-4 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

बनाने की विधि :

 मोमबत्ती कैंडल जिसे मैं ग्राइन्ड  करके use कर रही हूं अब इसे बनाएं कैसे?

तो एक कटोरी या कोई भी पुराना सा बर्तन ले लीजिए और उसे गैस के ऊपर फिर जाली के उपर रखिए जिससे वह जलेगा नहीं सिर्फ पकेगा अब इसमें एक-एक करके सारी चीज डालते जाएं, और सारी चीजों को स्लो गैस पर तब तक पकाएं जब तक कि मोमबती आपका पिघल न जाए । अब आपको कटोरी को गैस से हटाना है उसके बाद बचे हुए दो कैप्सूल को इसके अंदर मिला देना है इस वक्त पिघला हुआ मटीरीअल बहुत ज्यादा गर्म भी नहीं बहुत ज्यादा ठंड भी नहीं होना चाहिए।

अगर पैर हल्के हल्के खराब है तो डायरेक्ट लगा लीजिए , लेकिन अगर आपके एड़ी बहुत ज्यादा खराब है तो आपको  पैरों को पहले साफ करना बहुत जरूरी है ।

तो सबसे पहले आपको पानी गर्म करना है । पानी गुनगुना करके एक टब  में डाल दीजिए ऐसा पानी होना चाहिए कि आपका पर जो है कि गर्मी को सह सके, बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, अब उसके बाद इन पैरों को आप उस पानी के अंदर डाल दीजिए और इसमें डाल दीजिए एक शैंपू का पाउच, जो भी आप शैंपू इस्तेमाल करते हो, आप उस शैंपू को डाल दीजिए और इसमें डाल दीजिए थोड़ा सा कंडीशनर भी ,जिससे आपके पैर और भी मुलायम होंगे और dead स्किन भी निकल जाएगी ।

अब बस 10 मिनट आपको पैरों को पानी में रखना है । उसके बाद आधा नींबू निचोड़ कर उस शैम्पू वाले पानी में डाल दीजिए नींबू के छिलके को भी अंदर रख दीजिए। 10 मिनट बाद आप इसे पैरों को बाहर निकालकर अछे से साफ कर लीजिए । पैरों को साफ करने के लिए आप हल्के हाथ से पैरों  को साफ करते रहिए जिससे होगा यह कि पानी में रखे रहने से स्किन थोड़ी फूल जाती है और उसके बाद डेड स्किन फटाफट निकल जाती है , तो हमारे पैरों में आराम बहुत जल्दी मिलता है।

लेप को लगाने का तरीका :

अगर एड़ी कटे फटे ज्यादा हों तो फिलहाल उन्हें छेड़ने की जरूरत नहीं है । अब आप इनमें यह जो हमने रेमेडी बनाई थी वह हल्का चिपचिपा और हल्की गुनगुनी भी होनी चाहिए । गुनगुना होने की वजह से  हमारी एड़ी की स्किन अब्जॉर्ब कर लेगी ।

इस तरीके से अब  क्रीम का पूरा लेप एड़ी पर लगा लीजिए । क्रीम लगाने के बाद आप पूरे पैर पर प्लास्टिक लपेट लीजिए इस से क्रीम गिरेगा नहीं फिर आप मौजा (shocks) पहन लीजिए और रात भर के लिए छोड़ दीजिए । अब आप जब सुबह उठकर देखेंगी तो आपका पैर बिल्कुल मुलायम और स्वस्थ दिखेगा ।

अगर आपने यह home remedy को 4 से 5 बार अपना लिया तो आपका एड़ी बिल्कुल ही स्वस्थ और मुलायम हो जाएगा । अगर आप ब्यूटी पार्लर भी जाते हैं तो भी आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना की इस घरेलू नुस्खा से मिलेगा।

इस छोटे घरेलू नुस्खे को use करिए और चमत्कार देखिए । धन्यवाद।

2 thoughts on “Heels Care Home Remedy: फटी एड़ियों से छुटकारा।”

Leave a Comment