मुख्य बातें :
देखिए, मैं आपको पहले यहां बता दूं कि यह Blog सिर्फ सीखने के उद्देश्य के लिए है ।यहां मैं किसी को भी किसी तरह का स्टॉक को बाय, सेल, होल्ड करने की सलाह नहीं देता हूं । यहां जो Stock Market Updates आ रहा है उसके बारे में चर्चा करते हैं।
अगर आपको स्टॉक को बाय, सेल, होल्ड करने से नुकसान होता है या फायदा होता है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। आप पहले मेरे ब्लॉक को अच्छे से पढ़िए समझिए, मार्केट में क्या डाटा आ रहा है, फिर अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा बताया गया न्यूज़ सही है तो आप अपने रिस्क के अनुसार अपना दिमाग लगाकर आगे की कार्यवाही करें ।
Table of Contents
Trader vs Investors:
आखिर Trader Investor क्यूं बन जाते हैं?
जहां तक शेयर मार्केट में मेरा सोचना है तो मैं यह सोचता हूं कि, जब एक फ्रेश इन्वेस्टर इ मार्केट में आता है तो या तो वह किसी के बताने पर आता है कि भाई इन्वेस्ट करो या फिर वह ऑप्शन ट्रेडिंग में अपने सारे पैसे गंवाने के बाद अपना पोर्टफोलियो खाली कर देने के बाद आता है।
क्योंकि अब उसने लगने लगता है कि ऑप्शन ट्रेडिंग से बना पैसा शायद एक दिन में ही चला जाता है। और ऐसा 90% लोगों के साथ होता है इसीलिए आज 90% लोग शेयर मार्केट में लॉस में है ।
फिर उन्हें लगता है कि हमें इन्वेस्ट करना चाहिए, तो वह फिर कैश में आते हैं। हालांकि इन्वेस्ट करना बहुत ही अच्छी बात है कैश में इन्वेस्ट करना बहुत अच्छी बात है। मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझिए सीखिए फिर आगे की सोचिए।
SEBI के ऊपर लगा इल्जाम।
स्टॉक मार्केट को चलाने के लिए एक संस्था है, जिसका नाम है SEBI, सेबी का काम है कि जो भी नए निवेशक बाजार में आ रहे हैं या जो अपना डिमैट अकाउंट नया नया खुलवा रहे हैं, उनका पैसा सही सलामत रहे तथा लोगों का कैपिटल सेफ रहे।
इसके लिए वह समय – समय पर कुछ नियम कानून लेकर आते रहते हैं जिससे कि इन्वेस्टर्स का पैसा शेयर मार्केट में बचा रहे तथा उनका अकाउंट खाली ना हो। साथ ही जो कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं उन पर अच्छे से नजर रखी जाए, ताकि वह किसी तरह की गड़बड़ी न करें और लोगों का पैसा सेफ इन्वेस्ट हो।
लेकिन अगर जब SEBI जैसे संस्था पर ही सवाल उठने लगे, इल्जाम लगने लगे तो कहीं ना कहीं दिक्कत है। हालांकि मैं इसे पूर्ण सहमत नहीं हूं क्योंकि इल्जाम लगना आम बात है और उसको प्रूफ करना बहुत ही कठिन बात है।
SEBI के बारे में ख़बर।
यहां बता दूं कि, सेबी के बारे में एक खबर आ रही है कि सेबी के जो चेयरपर्सन है उनका मुंबई में एक अपार्टमेंट है। और उसे अपार्टमेंट को उन्होंने किराए पर दे रखा है ।
जिस कंपनी ने उस अपार्टमेंट को लिया है, वह उस अपार्टमेंट के लिए 2 करोड़ रूपया अभी तक रेंट के रूप में दे चुका हैं ।
और यह भी बात आ रही है कि जिस कंपनी ने उसे अपार्टमेंट को रेंट पर लिया है उसे कंपनी पर पहले से हीं कर्ज चल रहा है। तो ऐसे में बात आती है कि SEBI चेयर पर्सन ने कैसे उस कंपनी को अपार्टमेंट दिया।
हालांकि यह अभी आगे की जांच की बात है इसके बाद ही सारी सत्यता की पुष्टि हो पाएगी। और जांच में क्या सामने आता है उसके बारे में बाद में बात करेंगे।
खबरों का बाजार पर प्रभाव
जब इस तरह का न्यूज़ मार्केट में आता है तो जाहिर सी बात है की मार्केट के सेंटीमेंट पर प्रभाव डालता है। और पिछले दिन (06 Sep 24) हम देख सकते हैं शुक्रवार को मार्केट थोड़ा गिर गया । और यह ऊपर दिए गए न्यूज का प्रभाव हो सकता है।
हालांकि मैं 100% गलत हो सकता हूं। लेकिन कहीं ना कहीं मुझे ऐसा लग रहा है कि इस तरह की जो खबरें न्यूज़ में आ रही है इस वजह से निफ्टी में बैंक निफ्टी में गिरावट हो रहे हैं। और हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों तक यह गिरावट जारी रहे। इसके लिए आपको तैयार और सतर्क रहना पड़ेगा।
Nifty का अगला Important Level:
आगे में कुछ आपके यहां पर लेवल दिखाता हूं जो निफ्टी बना रहा है। तो कहां तक आ सकता है Nifty? निफ्टी का Daily Time frame को समझने की कोशिश करेंगे।
निफ्टी का लगभग 300 पॉइंट के गिरावट के बाद हो सकता है को सोमवार को मार्केट या तो Flat खुलेगा या फिर गैप down खुलेगा।
मार्केट खुलने के 15 मिनट का कैंडल अगर अपने Low को तोड़ देता है तो मार्किट फिर अपना नया Low बनाते हुए नीचे जाते दिखेगा।
अपना Experience comments करके बताएं।