बरसात और ठंडी मे एड़ियों का फटना आम बात है । कई बार तो फटी एड़ियों से खून भी निकलने लगता है जो कि चलने मे दर्द के साथ साथ बहुत ही भदा भी दिखता है । लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, आज मैं आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताऊँगी जिससे फटी एड़ियों से निजात मात्र 15 मिनट में मिल जाएगा।
यह एक ऐसा नुस्खा है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आपके पैर फटेंगे ही नहीं। अगर आप 15 दिनों में एक बार सिर्फ 15 मिनट का समय भी अपने पैरों के लिए निकालेंगे तो आपके पैर कभी फटेगी ही नहीं।
घरेलू नुस्खा की विधि।
Step 1
एक पतीला लें और उसमें दो से तीन लीटर पानी गर्म करें। फिर आपको चाहिए कॉटन पैड्स,नेल रिमूवर, स्क्रबर, नमक,नींबू और शैंपूऔर सबसे खास चीज जो बाजार में आसानी से केमिस्ट शॉप पर उपलब्ध है वह है अमोनिया और हाइड्रोक्सी। अमोनिया और हाइड्रा का इस्तेमाल पार्लर शॉप वाले भी करते हैं। और हां यह ₹60 की बोतल पूरे साल तक चलेगी।
Step 2
अब हम उसे गर्म पानी के पतीले को एक टब में डालेंगे। फिर इसमें थोड़ा और ठंडा पानी मिलाएंगे जिसे हमारा पैर सहन कर सके।
अब हम एक-एक करके उन सारी चीजों को उसे गर्म पानी में डालेंगे जैसे कि नामक चार चम्मच, शैंपू 15 से 20 ml, दो चम्मच हाइड्रो, दो चम्मच अमोनिया को भी डाल देंगे और दो छोटे-छोटे नींबू भी निचोड़ कर डाल देंगें।
Step 3
अब आप सबसे पहले अपने नाखूनों को नेल पेंट रिमूवर से उसकी पेंट उतार लें, फिर अपने पैरों को उस गर्म पानी में डाल दें।
15 मिनट के लिए आप पैर इस गर्म पानी में रहने दे। इससे आपके पैरों की गंदगी, पैरों का मैल पूरी तरह से निकल जाएगा। और पैरों की स्किन, एड़ियां की चमड़ी फुल जाएंगी ।
Step 4
जब पैरों की स्किन फूल जाए तब आप पर बाहर निकलना और फिलर से अपने पैरों को अच्छी तरह से रगड़ करके साफ करें।
इससे होगा यह कि आपके पैर बिल्कुल स्मूथ हो जाएंगे और आपके पैर कभी भी नहीं फटेंगे अगर आप इस नुस्खे को 15 दिन में 15 मिनट के लिए भी अगर आप अपना लें तो यह आप यकीन मानिए की तीन से चार महीने में आपकी पीढ़ियां बिल्कुल स्मूथ हो जाएगी और कभी भी नहीं फटेंगी।
Step 5
यह पेडीक्योर अगर आप घर में कर लिए तो आपको पार्लर जाने की कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी।अगर आपको और अच्छा रिजल्ट चाहिए तो पैरों को साफ करने के बाद आप उसमें स्क्रब लगा लें । अगर स्क्रब ना हो तो आप मसूर के दाल को पीसकर फुला कर उसे अपने पैरों में लगा सकते हैं।
अब आप पैरों को साफ पानी से पोंछ कर अपने पैरों में कोई भी एक बॉडी मॉइश्चराइजर क्रीम पैरों में लेप की तरह लगा ले।
यह एक शानदार घरेलू नुस्खा है आप इसे आजमाएं और रिजल्ट देखें । धन्यवाद ।
Note:
अगर आपको हाइड्रो और अमोनिया ना मिले तो आप उसकी जगह ईनो के छोटा पाउच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ अगर आपकी एड़ियाँ बहुत ही ज्यादा फटर चुकी है तो आप lifestyle वाले सेक्शन मे दिए गए मेरे बेहतरीन उपाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।