आगजनी में सैकड़ों परिवार हुए बेघर और कई पशु और जरूरी सामान जलकर राख ।
आपको बता दें कि यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णानगर टोले में घटी है. बताया गया कि यह टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे।
महादलित बस्ती में दबंगों ने कहर बरपाया है, जहां सैकड़ों झोपड़ीनुमा मकान को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं घर में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है, वहीं इस आगलगी में कई मवेशियों को भी जलकर मरने की सूचना है। आगलगी से सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए है। सूचना पाकर जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है।
Table of Contents
राहुल गांधी (काँग्रेस ) Tweet:
आरोप है कि पास हीं प्राण बिगहा गांव के दबंग व्यक्ति नंदू पासवान अपने गुर्गों के साथ मिलकर कहर बरपाया है. कई लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है, जिसमें कई लोगों को जख्मी होने की सूचना है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर कर रही है, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मौके पर नवादा डीएसपी अनोज कुमार एवं एसडीओ अखिलेश प्रसाद समेत कई थाने की पुलिस पहुंची हुई है. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है . फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है . दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. कई घरों के सभी सामान समेत जलकर राख हो गया है.
दबंग के द्वारा महादलितों के घर में किया गया आगजनी का निरीक्षण जिला पदाधिकारी नवादा आशुतोष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के द्वारा किया गया इस दौरान कूल 21 घरों को कंफर्म किया गया है जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर घटना का अंजाम दिया गया है जिसमें कुल 21 घर जले हैं लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है उन्होंने बताया कि घटना घटित होने के तत्काल बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौके वारदात पहुंच चुके थे तथा स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने आमजनों से किया अपील की है
उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.09.2024 को लगभग 07:00 बजे अपराह्न में सूचना प्राप्त हुई कि नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गाँव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर, अंचल अधिकारी, नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-2 द्वारा त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई की गई।
अग्निशमन दस्ता दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर कोई व्यक्ति एवं मवेशी जख्मी नहीं पाया गया। जबकि कई मवेशी जलकर मर भी गए हैं। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लिया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
दबंगों द्वारा फायरिंग भी की गई थी ।
घटना स्थल पर उपस्थित श्री व्यास मुनी, पिता-श्री संजय मांझी ने बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट सं0-22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है। श्री व्यास मुनी से घटित घटना के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि नन्दू पासवान, पिता- स्व० सौखी पासवान, पन्नु पासवान, पिता-स्व० सौखी पासवान, शिवू पासवान, पिता- स्व० जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता-सुमेश्वर पासवान एवं अन्य ग्राम-प्राण बिगहा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्व० खिरू चौहान तथा आशीष यादव, पिता-देवन यादव सभी ग्राम-लोहानी बिगहा, मुफस्सिल थाना, नवादा एवं दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान, सभी के पिता- स्व० चौठी चौहान, साकिन, रघुनाथपुर, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा एवं अन्य के द्वारा आज की आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल भोजनादि की व्यवस्था की गयी है। राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः जले हैं एवं 13 झोपड़ी अंश स्त्रष्ट द्दतः क्षतिग्रस्त हुए हैं। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई तत्परता पूर्वक संपन्न की जायेगी।
जिलाधिकारी की अपील :
जिला पदाधिकारी द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब आप पुलिस से सूचना साझा कर सकते हैं।
पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।
घटना स्थल पर उपस्थित श्री व्यास मुनी, पिता-श्री संजय मांझी ने बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट सं0-22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है। श्री व्यास मुनी से घटित घटना के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि
नन्दू पासवान, पिता- स्व० सौखी पासवान, पन्नु पासवान, पिता-स्व० सौखी पासवान, शिवू पासवान, पिता- स्व० जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता-सुमेश्वर पासवान एवं अन्य ग्राम-प्राण बिगहा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्व० खिरू चौहान तथा आशीष यादव, पिता-देवन यादव सभी ग्राम-लोहानी बिगहा, मुफस्सिल थाना, नवादा एवं दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान, सभी के पिता- स्व० चौठी चौहान, साकिन, रघुनाथपुर, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा एवं अन्य के द्वारा आज की आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल भोजनादि की व्यवस्था की गयी है। राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः जले हैं एवं 13 झोपड़ी अंश स्त्रष्ट द्दतः क्षतिग्रस्त हुए हैं। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई तत्परता पूर्वक संपन्न की जायेगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब आप पुलिस से सूचना साझा कर सकते हैं।
पुलिस द्वारा दबंगों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया गया है । बिहार के कई आलाकमान अफसर भी पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए घटना स्थल का दौरा कर रहे हैं।