Singapore पहुंचे PM मोदी: ब्रुनेई की यात्रा समाप्त । हुआ भव्य स्वागत ।

PM मोदी पहुंचे Singapore:

ब्रुनेई की 2 दिनों की द्विपक्षीय यात्रा पूरी करने के बाद आज अपने विमान से Singapore पहुंचे PM मोदी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र के साथ “रणनीतिक साझेदारी को गहरा” करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर आज सिंगापुर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुनेई की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा समाप्त करने के बाद सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर इस दक्षिण- पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत अब सिंगापुर में 2 दिन रहेंगे।

ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री: Modi

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। सिंगापुर जाने से पहले पीएम मोदी ने ब्रुनेई की ऐतिहासिक यात्रा की। वह ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने। इस दौरान भारत और ब्रुनेई के बीच कई अहम समझौते भी हुए। पीएम मोदी ने बुनेई के साथ रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री
ब्रुनेई की अपनी यात्रा को सार्थक बताया और कहा कि इससे “भारत-बुनेई संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है, जो हमारी धरती को बेहतर बनाने में योगदान देता है। द्विपक्षीय यात्रा पर गएमोदी ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है। उन्होंने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के साथ द्विपक्षीय वाती की। इस वाती में रक्षा, व्यापार और ऊजी सहित अन्य विषयों पर चची की गई तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

सिंगापुर में ये है Schedule :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग के निमंत्रण परइस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के तहत आज यहां पहुंचेंगे। दो दिन की यात्रा के दौरान मोदी का बृहस्पतिवार को सिंगापुर के संसद भवन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा।

इस दिन वह सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगारत्तम से मुलाकात भी करेंगे। सिंगापुर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में मोदी ने कहा, मैं सिंगापुर के साथ, विशेष रूप से उन्नत विनिमर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, श्दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. news portal Deccan Herald

6वर्ष पहले भी की थी सिंगापुर की यात्रा

पीएम मोदी ने पिछली बार वर्ष 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी। ताजा यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य सरकारी अधिकारी उनके साथ है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेस वोंग के अलावा मोदी वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से भी मुलाकात करेंगे। वोग और लूग मोदी के सम्मान में अलग-अलग भोज देंगे। मोदी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे और देश के सेमी कंडक्टर तंत्र से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करेंगे

Related video:

Leave a Comment